भोपाल।कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी दिनरात अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रहें हैं. 24 घंटे भरी धूप में सड़कों पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं.
ड्यूटी कर रहे जवानों का अधिकारियों ने बढ़ाया मनोबल, बांटे संतरे - एसडीओपी दीपक नायक
भोपाल के बैरागढ़ चौराहे में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने और गर्मी का मौसम देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को संतरे बांटे. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया.
लगातार सुरक्षा में तैनात जवानों का हाल जानने और उन्हें जरूरी चीजें मुहैया करने के लिए उच्च अधिकारी लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीओपी बैरागढ़ दीपक नायक ने अपने क्षेत्र के सभी जवानों का हाल जाना, और गर्मी के मौसम को देखते हुए लू और अन्य मौसमी बीमारी से बचाने के लिए उन्हें संतरे और फल बांटे जा रहें हैं. साथ ही नगर सुरक्षा समिति के कर्मचारी भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, वहीं आने जाने वाले लोगों से पूछताछ और स्क्रीनिंग की जा रही है.