मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी बूथ सम्मेलन में हर दिन जाएंगे वरिष्ठ नेता, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल: मंत्री भूपेंद्र सिंह - convenor of BJP election management committee

उपचुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अब हर दिन बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे. जिसमें खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे, इसकी जानकारी बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक और मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी है.

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Oct 20, 2020, 3:19 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक और मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक एक हजार बूथ पर सम्मेलन संपन्न हो गए हैं और अब हर दिन बूथ सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे.

मंत्री भूपेंद्र सिंह

ये भी पढ़े-कमलनाथ अपने बयान को सही ठहराने की कर रहे कोशिश, मांगे माफी: सीएम शिवराज

28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आठ हजार बूथ हैं. बीजेपी लगातार इन बूथ पर सम्मेलन आयोजित कर रही है. अब तक आठ हजार में से एक हजार बूथ पर सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं. बीजेपी का लक्षय है कि 24 अक्टूबर तक सभी बूथ पर सम्मेलन संपन्न कर लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब हर दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता किसी न किसी बूथ पर जाएंगे और सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details