भोपाल। मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा को पीएचक्यू में अटैच कर दिया गया है. वहीं पद से हटाए जाने के बाद इस वायरल वीडियो को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से कष्ट भोग रहे हैं.
एक्सक्लूसिव बातचीत का वीडियो
पुरुषोत्तम शर्मा ने ईटीवी भारत से की बात पत्नी, बच्चे पर प्रताड़ित करने का आरोप
सीनियर आईपीएस ऑफिसर पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चे उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसको मैं स्वीकार करता हूं. लेकिन यह सभी सवाल पत्नी और बेटे से पूछे जाने चाहिए कि आखिर क्यों वह मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. मैं ही तो परेशानी झेल रहा हूं, उन्होंने कहा कि मेरे अपने ही मेरे खिलाफ हैं.
पुरुषोत्तम शर्मा का पक्ष
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पत्नी ने मेरे पैसों पर विदेश टूर भी किए हैं. अगर वह तलाक लेना चाहती है तो ले सकती है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती है तो वह भी करवा दें. साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि साल 2008 में भी इसी तरह पत्नी ने उन पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे और अब 12 साल बाद भी यही आरोप लगाए हैं. लेकिन मैंने परिवार बचाए रखने की भरपूर कोशिश की है.
विवादों से है पुराना नाता
यह पहला मौका नहीं जब डीजी पुरुषोत्तम शर्मा विवादों में घिरे हों. पुरुषोत्तम शर्मा एमपी के बहुचर्चित हनीट्रैप केस के दौरान भी विवादों से घिरे थे. पुरुषोत्तम शर्मा उस दौरान STF के DG थे. हांलाकि उस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनाा नाम बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया था. बाद में बड़े अधिकारियों के टकराव से उपजे विवाद में तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने हस्तक्षेप किया था.