मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ BJP नेता ने कहा- आईएएस मुक्त हो चिकित्सा प्रबंधन - bhopal news

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने प्रदेश में आईएएस मुक्त चिकित्सा प्रबंधन होने की मांग की है.

Hitesh Vajpayee
डॉ. हितेश वाजपेयी

By

Published : May 26, 2021, 6:11 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने बड़ा बयान दिया है. डॉ ने कहा कि प्रदेश में आईएएस मुक्त चिकित्सा प्रबंधन होना चाहिए तभी व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है. डॉ.वाजपेयी खुद कोरोना संक्रमित हैं और इन दिनों हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

डॉ. हितेश वाजपेयी ट्वीट

डॉ हितेश वाजपेयी ने की ये मांग
डॉ हितेश वाजपेयी ने एक ट्वीट में कहा, 'अब समय आ गया है कि हम चिकित्सा महाविद्यालय को सैनिक परिसर की तरह ट्रीट करें. चिकित्सा कैंटीन,चिकित्सा क्लब,आईएएस मुक्त परिसर प्रबंधन,परिसर पर्यावास,स्वस्थ मन-तन व सामाजिक आर्थिक सुरक्षा युक्त जीवन उन्हें दें. इसके फलस्वरूप ये चिकित्सा समुदाय सभी विपत्तियों से निपट लेंगे.


डेमोक्रेसी ब्यूरोक्रेसी के हाथों की कठपुतली बनी
डॉ वाजपेयी ने एक अन्य ट्वीट में अपने एम्स के साथी के सवाल का हवाला देते हुए कहा कि हमारी डेमोक्रेसी निष्ठुर ब्यूरोक्रेसी के हाथों की कठपुतली बन गई है. उल्लेखनीय है कि समय-समय पर चिकित्सक संघों में इस तरह की बात उठती रही है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टरों के हाथों में रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details