भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल फरवरी-मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बाल आयोग सेमिनार का आयोजन करेगा. सेमिनार का उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है, जो 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के समय डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. शहर में हाल ही में दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए बाल आयोग ने ये फैसला लिया है.
बोर्ड परीक्षा के प्रेशर हैंडल के लिए छात्रों को दिए जाएंगे टिप्स, बाल आयोग करेगा सेमिनार - भोपाल
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तारीख नजदीक आ रही है. जिसके चलते बाल आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में छात्रों की काउंसलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन करेगा. जिसमें बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स की भी काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही उन्हें परीक्षा के दबाव से बचने के लिए टिप्स भी दिए जाएंगे.
ये सेमिनार जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में होगा. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएंगे. इस सेमिनार में 52 जिलों के बीआरसी शामिल होंगे.
बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि प्रदेश में हर साल परीक्षा के समय छात्रों के आत्महत्या के कई मामले सामने आते हैं. ये वो छात्र होते हैं जो परीक्षा के समय डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के डाइट के प्रिंसिपल्स को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा.
सेमिनार में प्रदेश के 514 ब्लॉकों के बीआरसी भी शामिल होंगे. जो प्रदेश के शासकीय और निजी स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग करेंगे. साथ ही अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी.