भोपाल। इंटरनेशनल विमेंस- डे के लिए भोपाल DRM ने महिला कर्मचारियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. DRM ने बताया कि संगोष्ठी से जो भी निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा, उस पर काम किया जाएगा, ताकि विभाग की महिलाओं को कोई भी असुविधा ना हो.
इंटरनेशनल विमेंस- डे: भोपाल DRM ने आयोजित की संगोष्ठी, महिलाओं के मुद्दों पर हुई चर्चा - seminar on womens day
इंटरनेशनल विमेंस- डे के उपलक्ष्य में भोपाल DRM ने महिला कर्मचारियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे.
इंटरनेशनल विमेंस- डे8 मार्च को मनाया जाएगा, इसके पूर्व DRM में महिला कर्मचारियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने कई विषयों पर अपने विचार रखे. वहीं महिलाओं को काम के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के टिप्स भी दिए गए.
भोपाल DRM ने बताया कि, रेलवे के सभी दिविजनों में 1 मार्च से 8 मार्च तक विमेंस- डे के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विभाग की महिलाओं के लिए रेलवे मेडिकल हेल्थ कैंप भी लगाएगा. DRM ने बताया कि, विभाग महिलाओं और पुरुष की काउंसलिंग भी कराएगा, ताकि महिला और पुरुष कर्मचारियों में आपसी मेल बना रहे.