मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन, मंथन करने जुटे दिग्गज - chitrakoot latest news

चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ. जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता जुटे. इस दौरान शिक्षा नीति को लेकर मंथन किया गया.

seminar on new education policy
नई शिक्षा नीति पर मंथन

By

Published : Feb 27, 2022, 2:02 PM IST

भोपाल, चित्रकूट। भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि (Nanaji Deshmukh death anniversary) पर चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ. जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज कैबिनेट के 5 मंत्री, निगम मंडल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और देश भर के कई शिक्षाविद व विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा नीति को लेकर मंथन किया गया. राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से बड़े-बड़े शिक्षाविदों के तमाम मंथन के बाद जो अमृत निकलेगा वह निश्चित तौर पर शिक्षा क्षेत्र में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा.

सीएस एग्जाम में इंदौर की श्रुति ने किया टॉप, जानें कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में AIR-1 पाने के लिए कितने घंटे की पढ़ाई

दूसरे सत्र में यह होंगे शामिल
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सतना जिले के प्रभारी एवं वन मंत्री विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव दूसरे सत्र में शामिल होंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल भी शरीक होंगे. कार्यक्रम में गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी और पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने हाल ही में अपने उज्जैन प्रवास के दौरान नई शिक्षा नीति और बच्चों की शिक्षा व संस्कार को लेकर अपना उद्बोधन दिया था.

(new education policy) (Nanaji Deshmukh death anniversary) (seminar on new education policy)

ABOUT THE AUTHOR

...view details