भोपाल। अयोध्या पर फैसला आने के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आला अधिकारी मैदानी स्तर पर व्यवस्थाएं देख रहे हैं. ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि शहर में पूरी तरह शांति का माहौल है. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
अयोध्या केस में फैसला आने के बाद भोपाल में सिक्योरिटी टाइट, कलेक्टर से खास बातचीत - tight security in bhopal
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. राजधानी भोपाल में पुलिस ने सुरक्षा टाइट कर ली है, हालांकि कलेक्टर का कहना है कि शहर में स्थिति सामान्य है.
भोपाल में सिक्योरिटी टाइट
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ मैसेजेस सामने आए थे, लेकिन तत्काल कार्रवाई करते हुए इन मामलों को सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में शांति का माहौल है, कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.
Last Updated : Nov 9, 2019, 3:06 PM IST