भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिवराज सिंह के घर के बाहर बैरीकेट्स लगा दिए गए हैं और आने-जाने वाले रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है. शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश में जारी हाल ही के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पूर्व सीएम शिवराज के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाने के पीछे कारण माना जा रहा है कि जिस तरह कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, 1 दिन पूर्व बीजेपी कार्यालय का घेराव कांग्रेस द्वारा किया गया था, ऐसी स्थिति दोबारा पैदा ना हो इसको देखते हुए शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.