भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो चुकी है. अब 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. मतदान के बाद भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कार्यालय के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय से लेकर महावीर नगर के गेट तक हजारों बैरिकेड्स लगाए गए हैं. वहीं कांग्रेस कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस कार्यालय पर भी 1250 हॉस्पिटल गेट से लेकर लिंक रोड तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
इसलिए लगाए गए बैरिकेड्स
पार्टी कार्यालय पर लगाई गईबैरिकेड्स की खास वजह यह भी है कि नतीजों से पहले सभी बड़े नेताओं का दौरा राजधानी में रहेगा. आज से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत क्षेत्रीय मंडलों की बैठक के लिए 6 नवंबर तक भोपाल में रहेंगे. इसी तरह बैठकों का दौर भी जारी रहेगा. चुनाव नतीजों से पहले किसी तरह का अपवाद न हो, इस बात को देखते हुए पार्टी कार्यालयों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है.
कहां कितनी वोटिंग हुई