भोपाल। सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या मामले पर सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाने जा रहा है. इसे लेकर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने धारा 144 लागू की कर दी है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
अयोध्या मामला: फैसले के मद्देनजर भोपाल में धारा 144 लागू, सुरक्षा चाक-चौबंद
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज 10.30 बजे फैसला सुनाएगा. इस मामले में 40 दिनों तक लगातार सुनवाई हुई. फैसले के मद्देनजर भोपाल में धारा 144 लगाई गई है.
भोपाल में धारा 144 लागू
भोपाल में 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
आतिशबाजी, पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध है.
सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया.
आज भोपाल जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है.