मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 16 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, एक की मौत, सचिव ने दी ये सलाह - भोपाल

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 16 हो गई है, वहीं एक 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोक स्वास्थ्य विभाग की सचिव ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Secretary Pallavi Jain advises security to avoid corona
कोरोना पीड़ित

By

Published : Mar 26, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:18 AM IST

भोपाल।पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने के बाद कोरोना वायरस धीरे-धीरे अब देश और प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, सरकार की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. बीते दिन कोरोना पीड़ित एक महिला की प्रदेश में मौत हो गई. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लिहाजा लगातार पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

प्रमुख सचिव ने दी सलाह

मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 16 पीड़ित सामने आ चुक हैं. जिसमें से एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई है. जिसकी पुष्टि खुद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने की है. पल्लवी जैन का कहना है कि एक दिन पहले ही इंदौर में पांच पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. उसके बाद भोपाल में भी एक और पॉजिटिव मरीज मिला है.

इन सभी मरीजों का इलाज संबंधित अस्पतालों में किया जा रहा है, लेकिन इंदौर में एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई है, जो प्रदेश के लिए दुख का विषय है. प्रमुख सचिव का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में कभी आया हो, जो कोरोनावायरस से पीड़ित है या उसे किसी प्रकार का संदेह हो रहा है तो उसे किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उसे घर पर ही आइसोलेट करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. केवल आपको दूसरे लोगों के संपर्क में आने से बचना है. ये सबसे सार्थक उपाय है, जिससे हम इस कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं.

पल्लवी जैन ने कहा कि इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को किसी से भी मेल मिलाप नहीं करना चाहिए, कुछ दिनों के लिए सभी लोगों से दूरी बनाकर रखें. अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉक डाउन किया गया है. हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि हम इसका पूरी तरह से पालन करें.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details