भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सचिवालय की तरफ से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर 400 झुग्गियों को हटाने की मांग की गई है. विधानसभा परिसर के पास अक्सर अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसके साथ ही विधायक आवास से सामान चोरी होने के मामले भी सामने आए हैं.
400 झुग्गियां हटाने की मांग बुलाई जा सकती है उच्चस्तरीय बैठक
इन समस्याओं के मद्देनजर मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने मध्यप्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखी है कि विधानसभा परिसर में बनी 400 झुग्गियों को विस्थापित किया जाए. साथ ही जो एक मंत्री आवास बना है, उसे विधानसभा के लिए सौंप दिया जाए. फिलहाल इस मामले में शासन और विधानसभा सचिवालय के बीच पत्राचार चल रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुला सकते हैं.
बड़े क्षेत्र में फैला है विधानसभा परिसर
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि ये एक सतत प्रक्रिया है. विधानसभा का परिसर काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. विधायकों के आवास में कई बार घटनाएं घटी हैं, परिसर में जो झुग्गियां हैं, उन्हें कहीं दूसरी जगह विस्थापित किए जाने को लेकर कार्रवाई चल रही है. परिसर में एक शासकीय आवास भी है.
प्रमुख सचिव विधानसभा ने कहा कि सरकार से अनुरोध किया है कि उस आवास को अगर विधानसभा को दे दिया जाए, तो हमारा परिसर भी सुरक्षित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले भी कार्रवाई हुई है और अभी भी चल रही है, हालांकि इस प्रक्रिया की कोई समय सीमा निश्चित नहीं की गई है, लेकिन पत्राचार किया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी, तो विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी.
कई बार घट जाती है घटनाएं
विधानसभा की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि वहां पर करीब 400 झुग्गियां हैं, इसके लिए प्रशासन को लिखा गया है कि उनको विस्थापित किया जाए. वैसे तो हमारा परिसर सुरक्षित है, वहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी है और हमारे मार्शल भी तैनात हैं, लेकिन दूसरा परिसर शामिल होने के कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है, तो कई बार घटनाएं घट जाती हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि कई बार विधायकों के साथ दूसरे लोग भी आ जाते हैं या जो यही रह रहे हैं, उनकी वजह से भी घटनाएं होती हैं. इस तरह की शिकायतें विधायकों की तरफ से आती रहती हैं कि हमारे यहां चोरी हो गई या कोई अन्य घटना हो गई. इन्हीं स्थितियों को लेकर हम इसे सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.