मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माशिम ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया - व्यावसायिक पूरक परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल (Secondary Board of Education ) ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.36 फीसदी रहा. वहीं कक्षा 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षा का परिणाम 66.29 प्रतिशत रहा.

high school and higher secondary business supplement result
परिणामों की हुई घोषणा

By

Published : Oct 22, 2020, 7:33 PM IST

भोपाल। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर खासा असर पड़ा है, जिसकी वजह से परीक्षाएं काफी देर से हो पाई, तो वहीं पूरक परीक्षा भी काफी लेट हुई. हालांकि पूरक परीक्षाओं के परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Secondary Board of Education ) ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है. इन दोनों परीक्षाओं में इस वर्ष डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.36 फीसदी रहा. वहीं कक्षा 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षा का परिणाम 66.29 प्रतिशत रहा.

पढ़े:एमपी बोर्ड ने घोषित किए हायर सेकंडरी की पूरक परीक्षा के परिणाम, 64 फीसदी छात्र हुए पास

कक्षा 10वीं का पूरक परीक्षा परिणाम


माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का पूरक परिणाम घोषित कर दिया है. इस वर्ष कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में 1 लाख 37 हजार 790 विद्यार्थि शामिल हुए थे, जिसमें 81 हजार 719 परीक्षार्थी पास हुए. इस साल हाईस्कूल का पूरक परीक्षा परिणाम 59.36 फीसदी रहा.

कक्षा 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षा परिणाम


एमपी बोर्ड की हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में 2 हजार 719 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 762 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 543 परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 1 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस तरह से परीक्षा में 1 हजार 306 परीक्षार्थी पास हुए, जिसका परीक्षा परिणाम 66.29 फीसदी रहा.

कोरोनाकाल में आयोजित हुईं माशिम की परीक्षा


कोरोना संक्रमण के बीच इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं आयोजित की गईं, जो 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर 2020 तक खत्म हुईं, जिसमें हाईस्कूल में 1 लाख 37 हजार 912 परीक्षार्थी शामिल हुए. हायर सेकेंडरी में 1 लाख 21 हजार 645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसी तरह हायर सेकंडरी की व्यावसायिक परीक्षा में 2 हजार 714 छात्रों ने पूरक परीक्षा दी थी, जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 21 अक्टूबर यानी बुधवार को कक्षा 12वीं का पूरक परिणाम घोषित किया था. गुरुवार को मंडल ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की व्यावसायिक पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details