मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vaccination Maha Abhiyan: 4 माह में पूरी आबादी को मिल सकता है सुरक्षा कवच! - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरा चरण के तहत आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लग रहा है, अभी तक 1700 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन, जितने सेंटरों पर कोवैक्सीन का लगा था डोज, उतने ही सेंटर पर लगेगा कोविशील्ड का सेकंड डोज.

concept
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jul 5, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:55 PM IST

भोपाल। शनिवार को जहां कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगा था, वहीं सोमवार सुबह से कोविशील्ड के दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं, प्रदेश में 27 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगना है, कोविशील्ड का दूसरा टीका लगने वालों की संख्या 22 लाख के करीब है. ऐसे में सरकार ने उन्हीं सेंटरों पर कोविशील्ड के सेकंड डोज लगाने की व्यवस्था की है, जहां कोवैक्सीन के सेकंड डोज लगे थे. प्रदेश में आज चार लाख वैक्सीन कोविशील्ड मौजूद है.

कोरोना की दूसरी लहर में MP में अनाथ हुए 597 बच्चे, सरकार निभा रही है 'अभिभावक' की भूमिका

प्रदेश में 27 लाख से अधिक लोगों को सेकंड डोज का टीका लगना है, ऐसे में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अलग-अलग किया जाए तो लगभग 22 लाख से अधिक लोगों को कोविशील्ड का दूसरा टीका लगना है. जिस तरह से शनिवार को कोवैक्सीन का टीका लगा था, वैसे ही सोमवार को कोविशील्ड के सेकेंड डोज के टीके लग रहे हैं, सुबह से ही लोगों के टीका लगवाने के लिए पहुंचने का सिलसिला भी शुरू है.

जहां लगा पहला डोज, वहीं लगेगा दूसरा डोज

सरकार ने लोगों को कोई कंफ्यूजन न हो, इसके लिए उन्हीं सेंटरों पर कोविशील्ड का दूसरे डोज की व्यवस्था की है, जहां पर कोवैक्सीन का पहला डोज लगा था, इसके लिए सरकार ने पहले से ही पूरा इंतजाम कर लिया है. वहीं जो पहले से सेंटर चल रहे थे और जहां पर कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी, उन सेंटर्स पर ही सेकंड डोज की व्यवस्था की गई है, जबकि कुछ सेंटरों को अधिकता के कारण और वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण बंद रखा गया है.

आज सिर्फ चार लाख वैक्सीन उपलब्ध

आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है, इसके लिए स्वास्थ विभाग के पास सिर्फ 4 लाख वैक्सीन मौजूद है. वैसे तो मध्यप्रदेश में 22 लाख लोगों को कोविशील्ड का दूसरा टीका लगना है, पर धीरे-धीरे इसकी व्यवस्था की जा रही है, अधिकारियों के अनुसार केंद्र से जैसे-जैसे वैक्सीन आएगी, उसको लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.

सिर्फ दूसरे डोज का टीका लग रहा

जिन लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है, कोविशील्ड या कोवैक्सीन और दूसरा डोज लगवाना चाहते हैं तो उन्हें निर्धारित सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. हालांकि, वैक्सीन की उपलब्धता का पता करके ही जाना चाहिए क्योंकि अभी टीके की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. इससे आप परेशानी से भी बच जाएंगे और टीकाकरण केंद्रों पर बेवजह भीड़ भी नहीं होगी, इससे कोरोना फैलने का खतरा भी कम रहेगा.

बुधवार को लगेंगे पहले डोज के टीके

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पहला डोज लगवाने वालों को अब बुधवार तक का इंतजार करना पड़ेगा. बुधवार को पहले डोज के टीके लगाए जाएंगे, जबकि मंगलवार को टीका नहीं लगता है. यह दिन टीकाकरण के लिए निर्धारित नहीं किया गया है. ऐसे में अब बुधवार को ही टीके लगाए जाएंगे.

एमपी में 2 करोड़ से अधिक लगे टीके

एमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. महा अभियान के दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. महा अभियान के दूसरे चरण में एक जुलाई को भी प्रदेश में 9 लाख से अधिक लोगों को टीके लगे थे, जबकि शुक्रवार के दिन टीका नहीं लगता है.

प्रदेश को हर सप्ताह 50 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश को हर सप्ताह कम से कम 50 लाख डोज की जरूरत है. केंद्र सरकार यदि उनकी डिमांड को लगातार पूरा करती है तो नवंबर तक पात्र आबादी को 100% वैक्सीन का सुरक्षा कवच पहना देंगे. वैक्सीन के 50 लाख डोज का स्टॉक होना चाहिए. प्रदेश में 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया. इस दौरान 50 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए.

...तो चार माह में 100% सुरक्षा कवच पहना देंगे

मध्यप्रदेश पिछले 10 दिनों में तीन बार देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना चुका है. अधिकारियों का कहना है कि यदि डिमांड के अनुरूप डोज उपलब्ध हो तो 4 महीने में पात्र आबादी को 100% वैक्सीनेट किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details