मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में संगठन चुनाव का दूसरा पड़ाव आज, पदाधिकारियों से मांगे जा रहे पैनल के लिए नाम - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी संगठन चुनाव का आज दूसरा पड़ाव है और एक साथ प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों के चुनाव हो रहे हैं. राजेन्द्र शुक्ल सभी पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं और सभी पदाधिकारियों से खुद का नाम छोड़कर अन्य तीन नामों की मांग कर रहे हैं.

Second phase of organization elections in BJP today
बीजेपी में संगठन चुनाव का दूसरा पड़ाव आज

By

Published : Nov 30, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:00 PM IST

भोपाल। बीजेपी में संगठन चुनाव का आज दूसरा पड़ाव है और एक साथ प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों के चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर भोपाल जिला चुनाव प्रभारी राजेन्द्र शुक्ल सभी पदाधिकारियों से 3 लोगों के नाम पैनल में ले रहे हैं. राजेन्द्र शुक्ल सभी पदाधिकारियों से आपने-सामने चर्चा कर रहे हैं और सभी पदाधिकारियों से खुद का नाम छोड़कर अन्य तीन नामों की मांग कर रहे हैं.

बीजेपी में संगठन चुनाव का दूसरा पड़ाव आज

ऐसे में दावेदार और अन्य पदाधिकारी कशमकश में हैं कि खुद का नाम छोड़ पैनल में अन्य तीन किसके नाम जोड़े जाएं. इसको लेकर भी कहीं ना कहीं पदाधिकारियों में असमंजस है, क्योंकि वो भी कहीं ना कहीं खुद अपनी दावेदारी देख रहे हैं. माना जा रहा है दावेदार प्रमुख रूप से पूर्व विधायक धर्म सिंह जो कि कैलाश विजयवर्गीय समर्थक माने जाते हैं, वहीं दूसरा नाम भोपाल के महापौर आलोक शर्मा का है जो जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं.

इसके साथ ही गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक और पूर्व महापौर कृष्णा गौर का नाम भी सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि अगर पदाधिकारी के बीच में कोई विवाद नहीं बनता है और दूसरे नाम पर सहमति नहीं बनती है तो कृष्णा गौर को जिले की कमान सौंपी जाएगी. इसके साथ ही सुनील पांडे पार्षद, रविंद्र यति, राम बंसल और वर्तमान जिला अध्यक्ष विकास बिरानी भी इस दौड़ में शामिल हैं.

Last Updated : Nov 30, 2019, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details