भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है, जिसका दूसरा चरण शुरू किया जाना है, लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस चरण के लिए एक नया टाइम टेबल जारी किया है.
मेडिकल शिक्षा में प्रवेश के लिए कॉउंसिल के दूसरे चरण का टाइम टेबल जारी नए जारी टाइम टेबल के मुताबिक 4 जुलाई को सीट चार्ट जारी होगा और इसी दिन से अभ्यार्थी फ्रेश चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग कर सकेंगे. 13 जुलाई को सीट का अलॉटमेंट किया जाएगा, जिन अभ्यर्थियों को सीट मिल जाएगी. वो 14 जुलाई से अपने-अपने अलोटेड कॉलेज में जाकर प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई रखी गई है, इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी मॉप अप राउंड में सीट अपग्रेड करवाना चाहता है तो वह 14 से 17 जुलाई के बीच ही विकल्प चुन सकता है, इसके अलावा दूसरी ओर यदि कोई कैंडिडेट सीट छोड़ना चाहता है तो वो भी 17 जुलाई तक सीट छोड़ सकता है, इसके बाद उस पर पेनाल्टी चार्ज लगेगा.
इसके साथ ही पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल गया है और वह अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए संचालनालय ने 2 दिन का समय और दिया है. पहले राउंड में प्रवेश पा चुके छात्र 30 जून और 1 जुलाई को यह कार्य कर सकते हैं.