भोपाल। एक मार्च यानी आज से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स पहले डोज के वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. आज से दूसरे चरण में प्रदेश में 71 लाख सीनियर सिटीजन को टीका लगाया जाएगा. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दी. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि तीसरे चरण में प्रदेश के फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सीनियर सिटीजन को टीकाकरण किया जाएगा. सभी लाभार्थियों को उम्र के प्रमाण के लिए फोटो पहचान पत्र आवश्यक दिखाना होगा.
सीनियर सिटीजन को एडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा
कोविड 19 के 2.0 पोर्टल के एडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. रजिस्ट्रेशन नागरिकों के एक फोटो युक्त पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. इसी पहचान पत्र के आधार पर तय समय पर वैक्सिंग सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा, जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. वह भी पोर्टल पर वैक्सीनेशन सेंटर पर दोपहर मे 3 बजे पहुंचकर टीकाकरण करा सकेंगे. जिनका रजिस्ट्रेशन हेल्थ वर्करों द्वारा ही किया जाएगा.
186 संस्थानों में वैक्सीनेशन
एक मार्च से 186 संस्थाओं में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसमें 51 जिला अस्पतालों 84 सिविल अस्पताल 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, तीन निजी चिकित्सा महाविद्यालय और 30 निजी चिकित्सालयों को शामिल किया गया है. जहां पर तीसरे चरण का वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा.