मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव दवे की द्वितीय पुण्यतिथि पर पहुंचे शिवराज, साझा की पुरानी यादें - सुहात भगत    एमपी न्यूज

भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक स्वर्गीय अनिल माधव दवे की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन मंत्री सुहास भगत पहुंचे.

bhopal

By

Published : May 19, 2019, 11:40 PM IST

भोपाल| पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक स्वर्गीय अनिल माधव दवे की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरानी यादें साझा करते हुए उनके योगदान को याद किया.

अनिल माधव दवे की द्वितीय पुण्यतिथि पर पहुंचे शिवराज

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनिल माधव दवे को याद करते हुए अपने पुराने स्मरण लोगों को सुनाएं और बताया कि अनिल माधव दवे एक कुशल रणनीतिकार थे. वे इस प्रकार की रणनीति बनाया करते थे निश्चित रूप से उसमें हमेशा सफलता मिलती थी 2003 से 2013 तक हुए विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रही है. लेकिन अनिल माधव की कमी 2018 के चुनाव में खली है हमें छोड़ कर चले गए .

पूर्व मंत्री ने बताया कि जब अनिल माधव दवे केंद्रीय मंत्री थे उस समय भी उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई थी उनका इस तरह से अचानक चले जाना ना केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि देश के लिए भी एक बड़ा नुकसान था हम यही उम्मीद करते हैं कि शायद ऐसा हो कि अनिल माधव दवे एक बार पुणे मध्यप्रदेश की धरती पर आए हम यही कामना करते हैं.
बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का निधन 18 मई 2017 में हो गया था उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर ना केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बल्कि कई समाज सेवी संगठन के लोग भी उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details