भोपाल।मध्य प्रदेश में एक बार फिर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बन गया है. 25 अगस्त को मध्य प्रदेश में 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई थी, तो अभियान के दूसरे दिन 26 अगस्त को विभाग ने 10 लाख का टारगेट रखा था. गुरुवार को शाम 7 बजे तक 16 लाख 19 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले 21 जून को मध्य प्रदेश ने ही देश भर में 17 लाख से अधिक वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर के पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे.
एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को लगाई वैक्सीन
प्रदेश मे एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का यह नया रिकॉर्ड बनाया है. केंद्र के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अब तक मध्य प्रदेश में चार करोड़ 37 लाख से अधिक लोग वैक्सीन लगा चुके हैं. जिसमें 3 करोड़ 62 लाख लोग पहला डोज लगवा चुके हैं. जबकि 74 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.
MP:15 जिलों में सूखे के हालात, 72 फीसदी जलाशय खाली, प्रदेश में सामान्य से 4 फीसदी कम हुई बारिश