मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय कैनो मैराथन का दूसरा दिन, मध्यप्रदेश अकादमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा कायम - ध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी

भोपाल में राज्य स्तरीय कैनो मैराथन का आयोजन किया गया. मंगलवार को मैराथन का दूसरा दिन रहा, जिसमें मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा आज भी कायम रहा.

Second day of state level canoe marathon held in Bhopal today
कैनो मैराथन

By

Published : Dec 1, 2020, 10:51 PM IST

भोपाल।कोविड 19 के समय में राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में पहली बार आयोजित वाटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रहा. जिसमें मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा आज भी कायम रहा.

कैनो मैराथन

आज हुए इवेंट्स के रिजल्ट

प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन में करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. 3 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज के-1 महिला 15 किलोमीटर और सी-1 पुरूष 21 किलोमीटर की रेस हुई.

के-1 महिला 15 किलोमीटर की रेस में प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी सुषमा वर्मा ने पहला,एकेडमी की ही खिलाड़ी शिवकन्या वर्मा ने दूसरा और भोपाल की खिलाड़ी स्वाति गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया.

सी-1 पुरुष 21 किलोमीटर की रेस में भी मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. पहले नंबर पर एकेडमी के खिलाड़ी देवेंद्र सेन और दूसरे नंबर पर सोनू वर्मा रहे. तीसरे नंबर पर भोपाल के खिलाड़ी अजय वीर सिंह ने अपनी जगह बनाई.

कल के इवेंट्स

2 दिसंबर को के- 1,सी-1 15 किलोमीटर जूनियर बालक वर्ग, 200 मीटर अंडर 12,अंडर 16 बालक और बालिका वर्ग की रेस होगी.

क्वालिफाइंग टूर्नामेंट

बता दें कि यह एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है, जिसका बुधवार को आखिरी दिन है. इसमें जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश टीम में शामिल किया जाएगा और चयनित टीम श्रीनगर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details