विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि MPSC में भील समुदाय को लेकर आपत्तिजनक सवाल को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, लापरवाही करने वालों कार्रवाई की जाएगी.
सिंधिया के पीसीसी चीफ के कमरे में बैठकर मीटिंग लेने पर कहा कि वो सीनियर नेता हैं. समय-समय पर बैठक लेते हैं और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करते हैं.
आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि भोपाल में आदिवासी छात्रावास में बच्चे की मौत के मामले पर कहा है कि हमने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. बच्चे की मौत बहुत दुखद है. हम इस मामले की तह तक जाएंगे.
पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने कहा है कि MPPSC के पेपर में भील समुदाय के सवाल मामले पर जिम्मेदारों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो भील समाज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा.