मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित - मध्यप्रदेश समाचार

SECOND DAY OF MP VIDHANSABHA SESSION
विधानसभा के विशेष सत्र की लाइव अपडेट

By

Published : Jan 17, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:15 PM IST

15:10 January 17

विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि MPSC में भील समुदाय को लेकर आपत्तिजनक सवाल को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, लापरवाही करने वालों कार्रवाई की जाएगी. 

सिंधिया के पीसीसी चीफ के कमरे में बैठकर मीटिंग लेने पर कहा कि वो सीनियर नेता हैं. समय-समय पर बैठक लेते हैं और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करते हैं. 


आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि भोपाल में आदिवासी छात्रावास में बच्चे की मौत के मामले पर कहा है कि हमने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. बच्चे की मौत बहुत दुखद है. हम इस मामले की तह तक जाएंगे. 

पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने कहा है कि MPPSC के पेपर में भील समुदाय के सवाल मामले पर जिम्मेदारों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो भील समाज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा.

15:02 January 17

विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि SC, ST आरक्षण संशोधन एक्ट जो संसद के दोनों सदनों ने पारित किया गया, उसे सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश विधानसभा में पारित किया गया है. 
 

13:13 January 17

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

डॉ. सीताशरण की बात पर मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का जवाब -
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने सदन में कहा कि सीतासरन शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने SCST के पैर धोएं, लेकिन दूसरी और नागपुर से एजेंडा आता है कि आरक्षण में संसोधन होना चाहिए. इसके बाद इस मामले पर सदन में हंगामा हुआ. सदन में आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया और विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. 
 

13:09 January 17

ज्योतिरादित्य सिंधिया की डिनर पार्टी

सदन में सीएम ने कहा कि 'मैं सब के दबाव में हूं' ज्योतिरादित्य सिंधिया की डिनर पार्टी में नहीं जाने को लेकर सीएम ने कहा कि कल मैंने IAS का डिनर होस्ट किया था. 

12:27 January 17

आरक्षण पर बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्माने कहा कि जिस तरह से विधि विधायक मंत्री ने संकल्प पेश किया है, उससे उनकी नियत साफ नहीं दिखती. विधि मंत्री ने जो संकल्प पेश किया वह गलत है. उन्होंने सरकार के संकल्प को संशोधन कर फिर से पेश किए जाने की मांग. सीताशरण शर्मा ने आगे कहा कि 35 साल में जापान बन गया हम 70 साल में बराबरी पर नहीं ला पाए. कहीं ना कहीं सिस्टम में गड़बड़ी है सभी को विचार करना चाहिए कि आज भी आरक्षण को लाने की जरूरत पड़ी. ये दिन कब आएगा जब पिछड़ा वर्ग खुद कहेगा कि अब हमें इसकी जरूरत नहीं है. 

12:16 January 17

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मंत्री का जबाव गोलमोल है ये एक मानवीय मामला है ,नियमितीकरण की प्रक्रिया होनी चाहिए, सदन से वॉक आउट किया. 

विधि मंत्री पीसी शर्मा ने राज्यसभा की सूचना कार्यवाही के लिए सदन के पटल पर रखी, जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए और बढ़ाए जाने का संकल्प रखा गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 70 साल तक हम इसे हर साल 10 साल बढ़ाते गए, क्या ऐसा प्रस्ताव था कि जिसे सर्वसम्मति से पास होता रहा, उन्होंने कहा कि केंद्र से निवेदन करेंगे कि केंद्र मध्यप्रदेश के लिए अलग से सब प्लान दे क्योंकि मध्य प्रदेश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है अगर केंद्र ऐसा नहीं करता तो राज्य में ट्राईबल सब प्लान लेकर आएंगे. 

11:43 January 17

ओला वृष्टि, धान के मूल्य और अतिथि विद्वान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का जवाब

नरोत्तम मिश्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6 माह से अतिवृष्टि हुई है. केंद्र से फिर से मदद मांगी है, 10 दिन पहले ही गृह मंत्री से इस बारे में बात की जा चुकी है, 27 को फिर से छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें चर्चा की जाएगी.  कमलनाथ ने कहा कि ओला वृष्टि का सर्वे कराने के बाद किसान को मुआवजा दिया जाएगा. धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा कि पांच दिन के अंदर धान की खरीदी और पैसा देने कार्रवाई शुरू की जाएगी, उन्होंने कहा कि कहीं से भी पैसा न देने की शिकायत आती है तो आप फोन करके बताएं तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

अतिथि विद्वानों मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा अतिथि विद्वानों  की चिंता बाजिव है. अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की ओर प्रदेश की सरकार लगातार अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमेशा नियमित प्रोफेसर की भर्ती की मांग होती रही है और प्रदेश में 30 साल से पीएससी के नियमित प्रोफेसर की भर्ती नहीं हुई.

11:38 January 17

विधायक नरोत्तम मिश्रा ने किसान, अतिथि विद्वान से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की , इसके जवाब में उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा जहां भी ओला वृष्टि हुई है उन दोनों जिलों के कलेक्टर से जानकारी ली जा रही है. जानकारी आने के बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सदन में तात्कालिक मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई.

11:23 January 17

विशेष सत्र का दूसरा दिन -

  • विधानसभा की कार्यवाही शुरू.
  • उठाया कांतिलाल भूरिया ने Psc का मुद्दा
  • संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि मामले में दिए ज चुके जांच के आदेश.
  • Cm बोले जांच में जो दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी.
  • इसमें कोई पक्षपात की बात नहीं यह इंसाफ की बात है.
  • नरोत्तम मिश्रा ने ओला वृष्टि का मुद्दा उठाया.
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details