मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद में फैसले का दूसरा दिन, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भोपाल के बैरसिया इलाके में शांति और अमन का माहौल है.

अयोध्या विवाद में फैसले का दूसरा दिन

By

Published : Nov 10, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:05 AM IST

भोपाल। अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसले के दूसरे दिन शहर में शांति का माहौल बना हुआ है. हिंदू और मुस्लिमों ने मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है. बैरसिया में हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम सभी मिलजुल कर एक साथ त्योहार मनाते हैं. चाहे दिवाली हो या ईद, सभी लोग आपस में भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं.

शहर में शांति का माहौल

गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी वर्गों ने स्वागत किया है. बैरसिया में शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है. शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया.

बरैसिया इलाके के काजी का कहना है कि उनके क्षेत्र में अमन और शांति का माहौल है. सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. एसडीएम आशीष सागंवान ने कहा फैसले के मद्देनजर पहले से ही प्रशासन अलर्ट हो गया था. जिसके चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details