मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन काउंसलिंग का दूसरा अतिरिक्त चरण शुरू, 10 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

कोरोना काल की वजह से जो छात्र इस साल महाविद्यालयों में एडमिशन नहीं ले पाए थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का दूसरा अतिरिक्त चरण 23 अक्टूबर से शुरू हो गया है.

Online counseling
ऑनलाइन काउंसलिंग

By

Published : Oct 24, 2020, 2:56 PM IST

भोपाल।कोरोना काल की वजह से जो छात्र इस साल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का दूसरा अतिरिक्त चरण 23 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो 10 नवंबर तक जारी रहेगा. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों B.ED, M.ED, B.PED, B.ED-M.ED (एकीकृत तीन वर्षीय) BA B.ED, BSC+B.ED में छात्र एडमिशन ले सकेंगे.


अपर आयुक्त उच्च शिक्षा चंद्रशेखर वालिम्बे ने जानकारी दी है कि ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिये पंजीयन नहीं करा सके, वो भी पंजीयन कर अतिरिक्त चरण में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवंटन कर सकते हैं. इसकी तारीख 27 अक्टूबर तक रहेगी. दूसरे अतिरिक्त चरण में आवंटन के लिये पंजीकृत अप्रवेशित और नवीन पंजीकृत आवेदकों से दोबारा शिक्षण संस्थाओं का चयन और वरीयता लेने की 27 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित है.

हेल्प सेंटर पर होगा फिटनेस एवं प्रोफिसिएन्सी टेस्ट

ऑनलाइन सत्यापन से वंचित आवेदकों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन और नवीन पंजीकृत आवेदकों का बीपीएड और एमपीएड के लिये निर्धारित हेल्प सेंटर पर फिटनेस एवं प्रोफिसिएन्सी टेस्ट 28 अक्टूबर तक होगा. समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन 2 नवंबर को होगा. मेरिट और वरीयता अनुसार अतिरिक्त चरण में सीट आवंटन 6 नवंबर को होगा. आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान की रसीद एवं यथास्थिति टीसी/माइग्रेशन जमा करने की तारीख 6 से 10 नवंबर तक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details