भोपाल। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने बीती रात मॉक ड्रिल की, जिसमें रात के समय बचाव कार्य कैसे किया जाये, इसकी ट्रेनिंग हुई. मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ की भोपाल यूनिट ने बीती रात बोट परेड का आयोजन किया, जिसमें एसडीआरएफ के जवानों को बोट परेड कराई गयी, साथ ही बोट इंस्टालेशन, बोट मेन्टेनेंस और बोट को घटनास्थल तक ले जाने का अभ्यास जवानों को कराया गया.
टीम की तैयारी पर खास तौर पर ध्यान दिया गया. रात के समय खोज और बचाव के लिए आस्का लाइट, पेनेकन लाइट, सर्च लाइट के साथ विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें जवानों की कार्यकुशलता, क्षमता के साथ ही बोट की क्षमता और गुणवत्ता भी परखी गयी. ये आयोजन अशोक दोहारे पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के आदेशनुसार किया गया था.