देवास। भिंड-मुरैना में मिलावटी दूध बनाने का बड़ा मामला उजागर होने के बाद मध्यप्रदेश शासन ने हर जिले में जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीएम जीवनसिंह रजक ने टीम के साथ मक्सी रोड स्थित दो मिल्क प्रोडक्ट फैक्ट्रियों पर छापा मारा और निरीक्षण करते हुए 9 तरह के सैम्पल लिए.
SDM ने 2 मिल्क प्रोडक्ट फैक्ट्रियों पर मारा छापा, जांच के लिए भेजा गया सैंपल - mp news
मिलावटी दूध और मिल्क प्रोडक्ट के खिलाफ एसडीएम ने टीम के साथ मक्सी रोड स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा और सैम्पल जब्त किए.
मिsdलावटी खाद्य पदाथों के खिलाफ प्रशासन का जांच अभियान जारी है. हर रोज प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी शहर की दूध डेयरी और मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्रियों पर जाकर कार्रवाई कर रहे हैं. इसके चलते उज्जैन रोड तिराहे पर स्थित मधुर डेयरी से और भोपाल रोड के पास खाटाम्बा स्थित डिलाइट डेयरी लिमिटेड पर कार्रवाई की गई. मधुर डेयरी में चारों ओर गंदगी के बीच मिल्क प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे, जिस पर प्रोडक्ट्स के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.