तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना
अशोका गार्डन क्षेत्र में देर रात सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचलते हुए तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले किया.
वाहनों को मारी टक्कर
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसने तीन अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया.एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय स्कॉर्पियो सवार युवक नशे की हालत में था.