मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय हुआ सिस्टम, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - Rain in MP

प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद भी अच्छी बारिश अब तक नहीं हुई है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

bhopal
भोपाल

By

Published : Jul 7, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:19 AM IST

भोपाल। वैसे तो मानसून की बारिश अभी भी जारी है, लेकिन सिस्टम की कमजोरी की वजह से तेज बारिश नहीं हो पा रही थी, अब सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिनमें भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों सहित, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगोन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर कला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा और सतना में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

भोपाल में झमाझम बारिश का अभी भी लोगों को इंतजार है, हालांकि पिछले 5 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम में थोड़ी ठंडक जरूर खोल दी है, लेकिन दिन में बढ़ते तापमान से लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि सोमवार रात को भी रुक-रुककर हल्की बारिश हुई है, जो मंगलवार सुबह तक जारी रही है, लेकिन अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

सोमवार को सुबह से लेकर रात तक 8 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस दौरान धूप निकलने के कारण दिन के समय तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है, 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों जगह मानसून सक्रिय हो गया है. इसका प्रभाव मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के रूप में दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना बन गई है. प्रदेश में झमाझम बारिश को लेकर सिस्टम सक्रिय हो गया है, अगले 3 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बन गए हैं. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details