भोपाल। राजधानी में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. हबीबगंज थाना क्षेत्र से एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों की मौके पर मौत हो गई .
सड़क हादसे में बाइकसवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर - habibgunj police station area
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र से एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें एक फोर व्हीलर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
सड़क हादसे में दो की मौत
बता दें कि एक स्कूटी पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे, वही पीछे से तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.