भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरुवार को भोपाल आ रहे है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत अभिनंदन के लिए विशेष तैयारियां की है. जिसके तहत शहरभर में सिंधिया के पोस्टर लगाए जा रहे है. इसी दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का हार्डिंग के ऊपर सिंधिया के स्वागत अभिनंदन का पोस्टर लगाया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत की तैयारियों में जुटी बीजेपी, कमलनाथ के होर्डिंग के ऊपर लगा दिया सिंधिया का पोस्टर
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे है. उनके स्वागत अभिनंदन के लिए बीजेपी पूरे जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है. जिसके तहत पूरे शहरभर में सिंधिया के पोस्टर लगाए जा रहे है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर सीएम कमलनाथ के हार्डिंग के ऊपर सिंधिया के स्वागत का पोस्टर लगाया है.
पॉलिटेक्निक चौराहे पर मध्य प्रदेश की योजनाओं से संबंधित होर्डिंग लगा हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन देर रात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कमलनाथ के होर्डिंग के ऊपर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोस्टर लगाया गया है.
बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि देश के बड़े राजनीतिज्ञ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और आज वे राजधानी पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि उनके स्वागत अभिनंदन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. वह भोपाल एयरपोर्ट से बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे, इस दौरान उनका जगह जगह पर स्वागत किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के होर्डिंग के ऊपर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोस्टर लगाए जाने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि हो सकता है कि किसी योजना का होर्डिंग यहां पर लगा हो, लेकिन हमने तो सिर्फ स्वागत अभिनंदन का पोस्टर लगाया है. उन्होंने कहा कि सिधिया के स्वागत को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का समस्त कार्यकर्ता तैयारियां कर रहा है. आज जगह-जगह मंच बनाए जाएंगे और जिस रास्ते से भी सिंधिया गुजरेंगे वहां पर उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.