भोपाल/दिल्ली।मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बाद अब पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार खतरे में है. वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में हैं. इधर कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम का फायदा बीजेपी पूरी तरह से उठाने में जुट गई है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक गहलोत पर निशाना साधाते हुए सचिन पायलट के समर्थन में एक ट्वीट किया है.
सिंधिया ने ट्वीट में लिखा कि , 'यह देखकर दुखी हूं कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार कर दिया गया. यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर कम ही भरोसा किया जाता है.'