भोपाल: राजधानी भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने कृष्णा घाडगे व उनके साथी लगभग तीन घंटे तक हाथों में फूल माला व उनके पोस्टर लेकर खड़े रहे. जब उनके सीएम हाउस से बाहर निकलने का समय आया तो पुलिस ने बताया कि वह एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे, जिसके चलते पीछे गेट पर चले जाएं, इसके बाद सभी सीएम हाउस के पीछे वाले गेट पर गए तो सिंधिया पॉलिटेक्निक चौराहा होकर रवाना हो गए. इसके चलते कृष्णा घाडगे ने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया है और कहा कि कांग्रेस से आने के बाद बीजेपी चाहती ही नहीं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत हो.
कृष्णा घाडगे ने कहा कि कई बार पुलिस ने गुमराह किया है, और इधर-उधर जाओ बार-बार इस तरह कहते रहे सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं तो बीजेपी भी नहीं चाहती कि उनका स्वागत हो. इसीलिए इस तरह बार-बार पुलिस को कह कर हमें गुमराह करवा रहे हैं और इसकी शिकायत हम सिंधिया जी से जरूर करेंगे और पुलिस पर कार्रवाई की मांग करेंगे.
पुलिस पर FIR की धमकी देने के भी लगाए आरोप