मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक मामले पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, 'मुंगेरीलाल के सपने देख रही बीजेपी' - कर्नाटक मामला

कर्नाटक और गोवा में सियासी उठापटक के बीच एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सिंधिया ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी.

फोटो

By

Published : Jul 11, 2019, 1:55 PM IST

भोपाल। कर्नाटक और गोवा में सियासी उठापटक के बीच एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सरकार गिराने को लेकर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने देख रही है, जो कभी सच नहीं होते.

कर्नाटक मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की विचारधारा को लोकतंत्र की हत्या करने वाला बताया है. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी ने जो पहले अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में किया, अब वही गोवा और कर्नाटक में कर रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब बीजेपी सही तरीके से चुनाव नहीं जीत पाती, तो उल्टे तरीके से कैसे जीता जाए इस पर ध्यान लगाती है.

सिंधिया ने कहा कि इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी. इस पर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरे जोर से साथ दे रहा है. एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे सिंधिया की अगुवाई करने उनके मंत्री इमरती देवी, मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे थे.

बता दें कि कर्नाटक में राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है. कुमारस्वामी सरकार के 31 मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं. कांग्रेस के 21, जेडीएस के 9 और एक के इस्तीफे ने इस संकट को और बढ़ा दिया है. उधर, बीजेपी ने भी सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details