भोपाल। कर्नाटक और गोवा में सियासी उठापटक के बीच एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सरकार गिराने को लेकर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने देख रही है, जो कभी सच नहीं होते.
पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की विचारधारा को लोकतंत्र की हत्या करने वाला बताया है. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी ने जो पहले अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में किया, अब वही गोवा और कर्नाटक में कर रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब बीजेपी सही तरीके से चुनाव नहीं जीत पाती, तो उल्टे तरीके से कैसे जीता जाए इस पर ध्यान लगाती है.