आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी. जहां वे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी एवं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...
3. पीएम मोदी का अमेरिका दौरा : कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ करेंगे अहम बैठक
अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. सियासत के सिकंदर Scindia : Road Show में दिखाया दम, बीजेपी में कद्दावर नेता हुए नतमस्तक! अब बड़ी जिम्मेदारी की चर्चा
सिंधिया ने रोड शो (Jyotiraditya Scindia Road Show) के बहाने एक बार फिर दिखा दिया कि ग्वालियर-चंबल अंचल के आज भी वही सिकंदर हैं. चाहे नरेन्द्र सिंह तोमर हों, वीडी शर्मा हों या फिर नरोत्तम मिश्रा. इन सबसे सिंधिया का कद काफी बड़ा हो चुका है. MP के सियासी भविष्य को देखते हुए लगता है बीजेपी आलाकमान ने भी सिंधिया को आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दे दी है. यहां पढ़ें खबर-
2. फिर दिल्ली दरबार में सीएम शिवराज! राज्य के लिए बजट की आस या नड्डा से मुलाकात के क्या हैं मायने?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले, हाल ही में सीएम शिवराज पांच बार दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं, शिवराज के दिल्ली जाने की वजह केंद्र से राज्य के लिए पैसा लाना है, जबकि विपक्ष इसे कुर्सी बचाने की शिवराज की जुगत बता रही है. हालांकि, मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, सरकार को बाजार से कई बार कर्ज भी लेना पड़ा है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
3. Scindia की धमक, बिना टोल चुकाए निकल गए सैकड़ों समर्थक: लोगों ने पूछा-आम आदमी होता तो क्या होता
केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने के लिए उनके हजारों समर्थक पहुचे. इनमें से सैकड़ों ऐसे थे जो नेशनल हाइवे पर बिना टोल टैक्स चुकाए दनदनाते हुए निकल गए. टोलकर्मियों ने भी इन्हें नहीं रोकना ही ठीक समझा. विस्तार से पढ़ें खबर-
4. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र गिरी सुसाइड के बहाने मठ-मंदिरों के प्रबंधन पर उठाए सवाल?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की खुदकुशी पर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी संत नहीं बल्कि स्टार बनना चाहता था, मठ-मंदिर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं. आरोपी ने अपने ही गुरू को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया. यहां पढ़ें खबर-
5. Bureaucracy पर फिर बरसे Shivraj: सचिवालय में रंगीन तस्वीर दिखाते हैं, जमीन पर खुल जाती है पोल
ब्यूरोक्रेसी सरकार के सामने सच्चाई पेश नहीं करती ये कहना है सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh chouhan) का. उद्योग विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय (Shivraj On Bureaucracy ) में अफसर प्रदेश की रंगीन तस्वीर पेश करते हैं, लेकिन जब जनता के बीच जाते हैं तो हकीकत का पता चलता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
6. उपचुनाव पर रोक लगाने मांग वाली याचिका HC में खारिज, NEET की काउंसलिंग में स्थाई निवासी छात्रों को मिलती रहेगी प्राथमिकता
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के लोकसभा व तीन विधानसभा के उप चुनाव कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति के बाद कराए जाने के लिए दायर जनहित याचिका खारिज कर दी है. इसके अलावा हाई कोर्ट में मेडिकल एडमिशन रूल को चुनौती देने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोर्ट इस बारे में राज्य सरकार को निर्देश नहीं दे सकती. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
7. महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को बुधवार दोपहर को भू-समाधि दी गई. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार बाघम्बरी मठ में नींबू के पेड़ के नीचे उन्हें समाधि दी गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
8. कश्मीर मामले पर तुर्की की टिप्पणी पर भारत ने दिया करारा जवाब
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का जिक्र किए जाने पर भारत ने करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी को साइप्रस के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पालन करना चाहिए.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
9. कोरोना से प्रमाणित मौत पर 50 हजार रुपये का मुआवजा