मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाना सरकार का सही फैसला- Jyotiraditya Scindia - government to increase electricity rates

15 दिन में दूसरी बार भोपाल दौरे पर आए राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia ने मध्य प्रदेश में बढ़ रहे बिजली की दरों का समर्थन किया. Scindia ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच यही है, जो महामारी के वक्त भी राजनीति करती है. इसी कारण कांग्रेस का यह हाल हुआ है. जीतू पटवारी ने बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

Jyotiraditya Scindia vs Jitu Patwari
ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम जीतू पटवारी

By

Published : Jun 23, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:13 PM IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia गुरुवार को भोपाल प्रवास पर पहुंचे. 15 दिनों में दूसरी बार भोपाल दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि 'मैं मध्य प्रदेश का निवासी हूं. भोपाल नहीं आऊंगा, तो कहां जाऊंगा. जनसेवा के पथ पर चला हूं. यह दौरे अनिवार्य है. पिछले 10 दिनों में 11 जिलों का दौरा हो चुका है यह दौरे लगातार जारी रहेंगे.' इस दौरान सिंधिया ने मध्य प्रदेश में बढ़ने जा रहे बिजली की दरों का समर्थन भी किया है. वहीं जीतू पटवारी ने बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सिंधिया ने बिजली दर बढ़ाने का किया समर्थन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में बढ़ रहे बिजली दरों पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन कोरोना के कारण पूरे विश्व में वित्तीय संकट आया है. मध्य प्रदेश में भी कई जन कल्याण योजनाएं जारी है, जिन्हें आगे बढ़ाना होगा. बुक को भी बैलेंस करना होगा. हम भी हमारे घर में बुक्स को बैलेंस करते हैं. ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी आय और व्यय को मैनेज करना जरूरी है. मध्य प्रदेश में विकास और औद्योगीकरण करना है, तो बिजली की बढ़ती दरों का सामना करना ही होगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

कोरोना से दिवंगतों को सिंधिया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मेरे DNA में सिर्फ जनसेवा

  • कांग्रेस महामारी के वक्त भी करती है राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वैक्सीनेशन महा अभियान पर सवाल उठाए थे. कमलनाथ के सवाल उठाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच यही है, जो महामारी के वक्त भी राजनीति करती है. इसी कारण कांग्रेस का यह हाल हुआ है. कांग्रेस यही करती रही तो जनता के दिल में कभी जगह नहीं बना पाएगी. कांग्रेस डूबती हुई जहाज है, जो आगे और डूबती चली जाएगी. मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा पार किया है, ये उन लोगों के लिए जवाब है जो वैक्सीन पर सवाल उठाते थे.

जीतू पटवारी, विधायक
  • कांग्रेस ने बनाये प्लांट बीजेपी बढ़ा रही बिजली दाम

मध्य प्रदेश सरकार बिजली के दाम 7 प्रतिशत बढाने जा रही है. इसके लिए विधानसभा के इस सत्र में बिल लाया जाएगा. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश में 17 साल से भाजपा सरकार है. बिजली महंगी होने जा रही है ये विकास शिवराज ने किया है, जबकि प्लांट कांग्रेस की सरकार मे लगाया है. कांग्रेस ने माहमारी के काल मे बिजली के दाम नहीं बढ़ाने की मांग की है. जीतू पटवारी ने आरोप लगया कि लोगों को समझ नहीं आए इसके लिए अब बिल सहित विज्ञापन बिजली विभाग ने इंग्लिश में देना शुरू कर दिया है. वहीं ऊर्जा मंत्री अब केवल खंभों पर चड़ने का ही काम कर रहे है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details