मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में मास्क न लगाने पर सिंधिया ने लगाई पूर्व MLA को फटकार, कहा- आपको गाड़ी में भी लेक्चर दिया था - Bhopal crimel news

ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने समर्थकों के साथ एमपी का दौरा कर रहे हैं. आज यानि गुरुवार को वह भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. इससे पहले वह बुधवार को एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी की शादी में शामिल हुए थे.

Scindia reprimanded former MLA
सिंधिया ने लगाई पूर्व MLA को फटकार

By

Published : Jun 24, 2021, 5:41 AM IST

भोपाल।बीजेपी कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पहले भोपाल पहुंचे राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना मास्क पहने बात करने पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को फटकार लगाई है. सिंधिया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (prabhu ram choudhary) की बेटी की शादी में शरीक होने एक निजी होटल में पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र भारती बिना मास्क लगाए सिंधिया से बात करने लगे जिसके बाद सिंधिया ने उन्हें डांटते हुए कहा की सबसे पहले आप अपना मास्क लगाएं.

सिंधिया ने लगाई पूर्व MLA को फटकार

15 दिन में दूसरी बार सिंधिया के भोपाल पहुंचने से बढ़ी सियासी हलचल, शिवराज, वीडी शर्मा, नरोत्तम से मिले

  • आप हार्ट पेशेंट भी हैं, फिर भी ऐसा कर रहे: पूर्व विधायक से सिंधिया

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को मास्क न लगाने पर फटकार लगाते हुए कहा कि आपको गाड़ी में भी लेक्चर दिया था, उसके बाद भी आपके यह हाल हैं. आप हार्ट पेशेंट भी हैं, उसके बाद भी ऐसा कर रहे हैं. सिंधिया ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी बेटी की शादी में शामिल होने के दौरान पूर्व विधायक को फटकार लगाई है. सिंधिया ने जिस वक्त उन्हें डांटा है तब विवाह समारोह स्थल पर प्रभुराम चौधरी अपने परिजनों से उनका परिचय करा रहे थे.

  • सिंधिया की दिग्गजों से मुलाकात

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार भोपाल का दौरा किया है. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के एक दिन पहले भोपाल पहुंचे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से मुलाकात की है. इसके अलावा सिंधिया ने मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पहुंचकर डिनर भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details