भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर हो और कांग्रेस में गुटबाजी पर सवाल खड़े न हो, ऐसा कम ही होता है. दरअसल शुक्रवार सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के निवास पर नाश्ता करने पहुंच गए. कमलनाथ गुट के मंत्री माने जाने वाले सुखदेव पांसे के घर सिंधिया के पहुंचने से सियासी गलियारों में अटकलें लगना शुरू हो गई हैं.
मंत्री पांसे के घर पहुंचे सिंधिया, राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई अटकलें - etv bharat news
शुक्रवार सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ सरकार के मंत्री सुखदेव पांसे के यहां जाना कई सवाल खड़े करता है. हालांकि इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सामान्य मुलाकात बताया है.
सुखदेव पांसे के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मुलाकात को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर चीज के पीछे मकसद होना जरूरी नहीं है. आजकल राजनीति में हमेशा मकसद ढूंढा जाता है, लेकिन मैं राजनीति में नहीं, जनसेवा में हूं. वहीं सुखदेव पांसे ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का हमारे घर आना परंपरा रही है. सिंधिया ने आकर हमारा मान बढ़ाया है. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट और मजबूत है. यही संदेश हमारे नेता देना चाहते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे पुराने रिश्ते हैं. जब मैं भोपाल आया हूं तो उनके यहां जाना खुशी की बात है. सुखदेव के साथ मेरे आज से नहीं पिछले 16-17 सालों से संबंध हैं. वह मराठा समाज के भी प्रतिनिधि हैं. उन्होंने परिवार से मिलने बुलाया तो मैं आ गया, इसमें कठिनाई क्या है. हर चीज के पीछे मकसद हो जरूरी नहीं है. मैं चर्चा और परिजनों से मुलाकात के लिए यहां आया हूं.
सुखदेव पांसे ने कहा कि एक साल के अंदर कमलनाथ सरकार ने तेज रफ्तार से जनता के लिए लोक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं. इसकी सराहना हो रही है, हमारे सारे नेता एकजुट हैं. कांग्रेस मजबूत है, इसीलिए तो कांग्रेस की सरकार बनी है.