भोपाल।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल के संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक से पहले सिंधिया समिधा पहुंचे. इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. जहां बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नवागत पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में भी वे हिस्सा लेंगे.
बीजेपी कार्यालय के पहले सिंधिया पहुंचे संघ कार्यालय, पदाधिकारियों से की मुलाकात - bhopal rss office
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल के संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों से उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता कि, सिंधिया पिछले दिनों नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया के नागपुर दौरे को बीजेपी या उनके समर्थक भले ही सामान्य दौरा बताएं, लेकिन उपचुनाव से ठीक पहले सिंधिया का अचानक संघ मुख्यालय पहुंचने के बाद से प्रदेश की सियासत में कई दिनों तक चर्चाओं का विषय बना रहा.