मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया का CM कमलनाथ को लिखा पत्र बटोर रहा सुर्खियां, फंड की कमी का किया जिक्र - Scindia letter to the Chief Minister

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.

सिंधिया का CM को पत्र सुर्खियों में

By

Published : Nov 1, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST

भोपाल। ग्वालियर संभाग में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक पत्र लिखा है जो सुर्खियों में है. दरअसल इस बार उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से सरकार की वित्तीय स्थिति को निशाने पर लिया है, क्योंकि ग्वालियर में बनाया जा रहा जेएच अस्पताल फंड की कमी की वजह से बीच में ही रुका पड़ा है.

सिंधिया का CM कमलनाथ को लिखा पत्र

सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मुझे पता चला है कि फंड के अभाव में इस अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, इसलिए आपसे आग्रह है कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए आवश्यक बजट जारी करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी करने का कष्ट करें, ताकि समय पर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो सके और इसे जनता को समर्पित किया जा सके.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि मुरार जिला अस्पताल की बेड संख्या 500 की जानी चाहिए, क्योंकि यह बहुत जरूरी है. बेड में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने सरकार को भेजा है. उन्होंने आशा जताई कि दोनों प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीरता से विचार करते हुए तुरंत कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Nov 1, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details