MP के बागी विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बताया था जान का खतरा - मामाजी
बेंगलुरू में मौजूद एमपी के विधायकों ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
सिंधिया समर्थक ने सुरक्षा की मांग की
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में नया भूचाल आ गया है, जबकि बेंगलुरू में मौजूद सभी विधायकों ने जान का खतरा बताते हुए कर्नाटक के डीजीपी से सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने सभी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है. विधायकों ने मध्यप्रदेश डीजीपी राजेंद्र कुमार से बेंगलुरू से मध्यप्रदेश वापस आने के लिए कर्नाटक में सुरक्षा की मांग की थी.