मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर पर सिंधिया के फॉलोअर्स 21 लाख के पार, टॉप पर हैं शिवराज

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के पसंदीदा कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर पर जलवा बरकरार है.

By

Published : Jan 20, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 5:17 PM IST

Scindia's favorite leader on Twitter, Shivraj's fire continues
ट्विटर पर सिंधिया पसंदीदा नेता

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के पसंदीदा कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं, जबकि सिंधिया ट्विटर पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों की पसंद बने हुए हैं. 2014 से ट्विटर पर सक्रिय सिंधिया के फॉलोअर्स की संख्या 21 लाख से ऊपर पहुंच गई है, हालांकि देखा जाए तो प्रदेश की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर भी फॉलोवर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

ट्विटर पर सिंधिया पसंदीदा नेता

बीजेपी नेताओं की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर पर जलवा बरकरार है, प्रदेश में टि्वटर पर फॉलोअर्स के मामले में शिवराज सिंह चौहान टॉप पर हैं, शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर पर 58 लाख फॉलोअर्स है, जबकि शिवराज सिंह चौहान 2013 से ही ट्विटर पर सक्रिय हैं.

मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ के फॉलोअर्स में इजाफा
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस के टि्वटर फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, एक साल पहले उनके करीब 9 हजार फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 4 लाख 56 हजार हो गए हैं. पिछले एक साल में इसमें 3 लाख 66 हजार की बढ़ोत्तरी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ 2016 में ट्विटर पर सक्रिय हुए थे.

प्रदेश के कई मंत्री ट्विटर से दूर
प्रदेश के कई मंत्री ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, इसमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, कृषि मंत्री सचिन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ट्विटर के जरिए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं, लेकिन अब भी कई ऐसे मंत्री हैं, जो ट्विटर से दूर हैं. जिसमें गैस राहत मंत्री आरिफ अकील, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रदुम सिंह तोमर, पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हैं.

Last Updated : Jan 20, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details