मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'सात्विक भोजन' के आदी हैं सिंधिया, जानें 'महाराज' का शाही मेन्यू

By

Published : Jun 10, 2021, 12:11 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 9:13 AM IST

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से सियासी तापमान चढ़ा रहा. इस दौरान सिधिया के खानपान की भी खूब चर्चा हुई. दरअसल सिंधिया को 'सात्विक भोजन' करते देखा गया.

scindia had simple food in bhopal
'सात्विक भोजन' के आदि सिंधिया

भोपाल।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजधानी दौरे से प्रदेश की सियासी हवाओं का मिजाज जरा हटकर रहा. इस दौरान सिंधिया के खान-पान को लेकर भी खूब चर्चा हुई. भोपाल दौरे पर आए सांसद सिंधिया ने सादा भोजन किया. दोपहर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर लंच, तो वहीं मंत्री गोपाल भार्गव के घर पर उन्होंने डिनर किया. मंत्री गोपाल भार्गव ने सिंधिया को अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव की बहु ने भोजन तैयार किया. वहीं खास बात यह रही कि सिंधिया ने पहले ही गोपाल भार्गव को कह दिया था कि भोजन बिलकुल सात्विक बनाया जाए.

'सात्विक भोजन' के आदि सिंधिया

सिंधिया की पसंद 'सात्विक भोजन'

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 5 महीने बाद भोपाल पहुंचे. इस दौरान वह एयरपोर्ट से सीधा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे. जहां उन्होंने लंच किया था. इस दौरान भी सिंधिया को सादा भोजन ही करते देखा गया. उनके मैन्यू में पनीर जो कि ज्यादा मसालेदार नहीं था, एक हरी सब्जी, दही, मूंग की दाल और पुलाव था. सिंधिया को देसी गाय का पीला घी रोटियों में लगाकर दिया गया. मीठे में उन्हें रसमलाई परोसी गई.

'महाराज' का शाही मैन्यू

सिंधिया और संगठन की 'लंच पॉलिटिक्स', सिंधिया समर्थकों को कमरे के बाहर परोसा खाना

भोजन की तरह ही सिंधिया को सादी राजनीति भी पसंद है. सिंधिया ने कहा कि उनका परिवार सेवा के लिए राजनीति करता है, जिंदगी का मकसद न राजनीति, न पद बल्कि जनता की सेवा है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details