भोपाल। कांग्रेस से 18 साल पुराना रिश्ता तोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी से नया रिश्ता जोड़ लिया, जिसके बाद वे पहली बार भोपाल पहुंचे थे. जहां बीजेपी कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया और सारे गिले-शिकवे भुलाकर सबने महाराज को और महाराज ने सबको स्वीकार किया, इसके बाद हुई शिवराज और महाराज की डिनर डिप्लोमेसी चर्चा में है.
शिवराज के घर डिनर पर 'महाराज', दिग्गज बने गवाह
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंचे. जहां उन्होंने शिवराज के साथ डिनर किया. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे.
प्रदेश के पूर्व सीएम के आमंत्रण पर सिंधिया 74 बंगला स्थित शिवराज सिंह के निवास पर पहुंचे. जहां सिंधिया ने शिवराज के साथ डिनर किया. इस डिनर डिप्लोमेसी में सिंधिया के अलावा यशोधरा राजे सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
शिवराज सिंह चौहान के निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने पर खुद शिवराज सिंह ने बाहर आकर उनका स्वागत किया. हालांकि इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से ही लगातार मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.