भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के हालातों पर चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि यहां से आने वाले आंकड़े चिंताजनक हैं. इससे सतर्कता बरतना बहुत जरुरी है.
इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सिंधिया ने जताई चिंता, कहा- लॉकडाउन का करें पालन - इंदौर में कोरोना वायरस
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहें. इंदौरवासियों ने हमेशा जागरुकता की मिसाल पेश की है. मौजदा स्थितियों को गंभीरता से लें. हम सभी मिलकर कोरोना पर विजय पाएंगे. इस दौरान सिंधिया ने तमाम प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया है.