भोपाल/दिल्ली । राज्य सभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में बच्चियों की पढ़ाई ठप होने पर चिंता जताई है. साथ ही इस दौरान बाल विवाह के बढ़े मामलों पर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया.
कोरोना काल में बढ़ा बच्चियों का स्कूल ड्रॉप आउट
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल में बच्चियों की पढ़ाई ठप होने और बाल विवाह की संख्या बढ़ने चिंता जताई है. राज्य सभा में सिंधिया ने कहा, कि कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई ठप रही थी. इसका बच्चों पर और खासतौर पर बालिकाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बच्चियों की पढ़ाई बंद हो गई, उनका स्कूल ड्रॉप आउट बढ़ गया.