मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर बोले सिंधिया, 'देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला, सबके सामने आए सच' - जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह की आतंकवादियों के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि मामले का सच सबके सामने आना चाहिए.

Scindia said on Devendra Singh's arrest
Scindia said on Devendra Singh's arrest

By

Published : Jan 17, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 5:07 PM IST

भोपाल।जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह की आतंकवादियों के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस जांच की मांग पर अड़ी हुई है. भोपाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े इस मामले की जांच होना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए. साथ ही सच सबके सामने आना चाहिए.

देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर सिंधिया का बयान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मामले में किसी भी सरकार को चांस लेने का कोई दायित्व नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देवेंद्र सिंह से जुड़े ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि ये बड़ा गंभीर मामला है. इसकी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए क्योंकि एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन-तीन बार यह मामला सामने आया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details