भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से आए सियासी तूफान ने सीएम कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के आलाकमान की नींद उड़ा कर रख दी है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से इस्तीफे के बाद से कांग्रेस के होश फाख्ता हो गए हैं. इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे हैं. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है.
बीजेपी के आंगन में सिंधिया का 'सियासी अभिनंदन', राजधानी में गूंजे महाराज के जयकारे - ऑपरेशन लोटस
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भोपाल पहुंचे सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया.जहां सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सीधे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं बीजेपी के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा, नरेद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिंधिया की अगुवानी की. वहीं सिंधिया के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता ढोल नगाड़ो के साथ मौजूद रहे.
सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय को निकले,जहां वे माधवराव सिंधिया, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुषाभाऊ ठाकरे सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.स्वागत के दौरान सिंधिया ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है, जैसा मेरे समर्थकों को लग रहा है ठीक वैसा ही मुझे भी लग रहा है.वहीं सिंधिया ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेस की