मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महाराज' ने फिर लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र, याद दिलाए चुनाव से पहले किए वादे - Gaushala in Karera

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकार से अपना वचन निभाने की बात कही है.

सिंधिया ने फिर लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र

By

Published : Oct 15, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 8:11 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने चुनाव के समय जारी किए गए वचन पत्र की याद दिलाते हुए लिखा कि सरकार ने वचन पत्र में ग्राम स्तर पर गौशाला खोलने की बात कही थी. इसी के तहत शिवपुरी के करेरा में भी गौशाला खोली जाए.

सिंधिया ने फिर लिखा सीएम कमलनाथ को पत्र

पत्र में लिखा है कि शिवपुरी प्रवास के दौरान करेरा में पार्टी पदाधिकारियों और आम लोगों से मुलाकात हुई, जिसमें सामने आया कि जिला पंचायतों में बीआरजीएफ योजना के तहत कई योजनाएं संचालित की जाती थी. जिन पर रोक लगाए जाने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इस पर रोक तत्काल हटाई जाए. उन्होंने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के लिए मुआवजा देने की भी मांग की है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि सरकार का वचन रहा है कि सभी ग्राम पंचायतों में गोवंश के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत करेरा में भी गौशाला खोली जानी चाहिए. गौरतलब है कि सिंधिया पहले भी कमलनाथ को पत्र लिख चुके हैं, जिसमें उन्होंने किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल उठाया था.

Last Updated : Oct 15, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details