भोपाल। नेशनल साइंस डे के मौके पर भोपाल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विज्ञान की दुनिया से भी अवगत कराया गया है. साथ ही बच्चों में विज्ञान को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा हो इसके लिए भी परिजनों से कहा गया है कि वे विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों को लेकर बच्चों में एक जिज्ञासा पैदा करें.
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 28 फरवरी के दिन नेशनल साइंस डे मनाया जाता है, लेकिन लोगों में इसकी जानकारी ही नहीं होती है. हम प्रदर्शनी के माध्यम से जगह-जगह जाकर लोगों को नेशनल साइंस डे के विषय में जागरूक कर रहे हैं, वहीं इस चलित प्रदर्शनी के माध्यम से वुमन इन साइंस को भी दर्शाने की कोशिश की जा रही है.
महिलाओं को समर्पित नेशनल साइंस डे