मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : शिक्षा विभाग ने 30 जून तक स्कूल बंद रखने के जारी किए आदेश - School closed in Madhya Pradesh

स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जून तक शासकीय और अशासकीय विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है.

school-education-department-
स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जून तक स्कूल बंद रखने के जारी किए आदेश

By

Published : Jun 6, 2020, 9:49 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल बंद हैं. जहां मध्य प्रदेश सरकार 13 जून के बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही थी. लेकिन अभिभावकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था. अभिभावक और बच्चे स्कूल जाने के लिए अभी मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं और कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को 30 जून तक बंद रहने के आदेश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में 13 जून के बाद स्कूलों को खोलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

हालांकि 9 जून से 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं होनी है जो 16 जून तक चलेंगी. इसी बीच प्रदेश सरकार 13 जून के बाद स्कूल खोलने की प्लानिंग कर रही थी. लेकिन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं, छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी 30 जून तक अवकाश रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details